पवार पर हमले की मनमोहन ने की निंदा - Zee News हिंदी

पवार पर हमले की मनमोहन ने की निंदा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक समारोह के दौरान कृषि मंत्री शरद पवार पर हमले की कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘अपनी असहमति व्यक्त करने के लिए हिंसा का रास्ता अख्तियार करने के बढ़ते चलन पर प्रधानमंत्री ने खेद व्यक्त किया है।’ प्रधानमंत्री ने पवार से बात की है। इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों ने भी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

 

कांग्रेस ने जहां इसके लिए भाजपा नेता यशवंत सिन्हा के हाल ही में दिए एक बयान को जिम्मेदार ठहराया वहीं मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि वह अहिंसक तरीके से मतभेद जताने में भरोसा करती है। कृषि मंत्री शरद पवार आज यहां में एनडीएमसी सभागार में आयोजित ‘श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य समारोह’ में शिरकत करने पहुंचे थे। संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

 

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण भाजपा नेता (सिन्हा) का बयान था जिसके कारण यह घटना घटी है। अल्वी ने कहा कि राजनीतिक दलों के इस तरह के बयान प्रजातंत्र को कमजोर करते हैं। घटना की सख्ती से निंदा करते हुए भाजपा ने कहा कि कांग्रेस का यह आरोप उचित नहीं है कि भाजपा के बयान के कारण यह घटना घटी है।

 

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने संवाददाताओं से कहा कि घटना की भाजपा निंदा करती है। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी का यह बयान दूर की कौड़ी है कि भाजपा नेता यशवंत सिन्हा के बयान पर हिंसा हुई। जदयू अध्यक्ष शरद यादव कहा कि कृषि मंत्री के साथ घटी घटना से महंगाई और भ्रष्टाचार पर लड़ाई कमजोर होगी। तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि महंगाई पर जनता का गुस्सा हो सकता है, लेकिन किसी राजनेता पर हमला करना लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है।
तारिक अनवर ने घटना की निंदा की, लेकिन भाजपा नेता यशवंत सिन्हा के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। भाजपा को संयमित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।

 

बसपा के राज्यसभा सदस्य सतीश मिश्रा ने कहा कि घटना निंदनीय है जिसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सुरक्षा में चूक का मामला है और गृह मंत्रालय व दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी है। भाजपा के ही शाहनवाज हुसैन ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस को थप्पड़ पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। शिवसेना सांसद अनंत गीते ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना को भाजपा या अन्य किसी नेता के बयान से जोड़ना ठीक नहीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 24, 2011, 22:52

comments powered by Disqus