`पाक आतंकियों ने सेना की वर्दी में भारतीय सैनिकों पर हमला किया`

`पाक आतंकियों ने सेना की वर्दी में भारतीय सैनिकों पर हमला किया`

`पाक आतंकियों ने सेना की वर्दी में भारतीय सैनिकों पर हमला किया`नई दिल्ली : नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों के मारे जाने को रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहने लोगों के साथ आतंकवादियों का हमला करार दिया तथा भरोसा दिलाया कि सशस्त्र बलों का मनोबल काफी ऊंचा है तथा वे किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं।

संसद के दोनों सदनों में अपनी ओर से दिये बयान में एटनी ने आश्वासन दिया कि पाकिस्तान की ओर से बार बार किए जा रहे नियंत्रण रेखा के उल्लंघन को रोकने के लिए देश की सेना सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए तैयार है।

रक्षा मंत्री ने कहा, हम इस अकारण घटना की कड़ी निंदा करते हैं। भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के साथ राजनयिक माध्यमों के जरिए कड़ा विरोध दर्ज किया है। मैं सदन को आश्वस्त करता हूं कि हमारी सेना नियंत्रण रेखा की अनुल्लंघनीयता को बरकरार रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को तैयार है। ये कदम पाकिस्तान द्वारा दिये गये संकेतर्रें एवं कार्रवर्रई पर आधारित होंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार उन शहीदों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती है जिन्होंने अपने कर्तव्य की खातिर सर्वोच्च बलिदान दिया।

रक्षा मंत्री ने बताया कि मंगलवार तड़के घात लगाकर किया गया यह हमला पाक सेना के वर्दीधारी व्यक्तियों सहित पूरी तरह से हथियारों से लैस लगभग 20 आतंकवादियों द्वारा किया गया था।

एंटनी ने कहा कि 2012 में एक जनवरी से पांच अगस्त की अवधि की तुलना में पाकिस्तान की ओर से इस वर्ष इसी अवधि में घुसपैठ के प्रयासों की संख्या दोगुनी हो गयी है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि सशस्त्र बलों का मनोबल काफी ऊंचा है तथा वे किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं।

रक्षा मंत्री द्वारा अपने बयान में पाकिस्तान सेना की वर्दी पहने हुए लोगों के साथ हमला किये जाने की बात कहे जाने पर विभिन्न दलों के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जतायी और कहा कि इससे पाकिस्तान को बचने का रास्ता मिल जायेगा जो अक्सर यह दावा करती रहती है कि उसकी सेना ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार नहीं है।

बहरहाल, एंटनी ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा, मेरा बयान उन पुष्ट खबरों पर आधारित है जो बयान देने के समय तक प्राप्त हुई थी। इस समय हम जल्दबाजी में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहते हैं।

गौरतलब है कि हमले में 21 बिहार यूनिट के एक सूबेदार और चार जवान शहीद हो गए। यह हमला रात्रि करीब दो बजे भारतीय सीमा में नियंत्रण रेखा से 450 मीटर की दूरी पर हुआ। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, August 6, 2013, 18:14

comments powered by Disqus