पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, पोस्‍ट पर फायरिंग, LOC पर बढ़ा तनाव

पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, पोस्‍ट पर फायरिंग, LOC पर बढ़ा तनाव

पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, पोस्‍ट पर फायरिंग, LOC पर बढ़ा तनावज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली/श्रीनगर : नियंत्रण रेखा के पास एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकियों पर हमला किया और ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) तनाव काफी बढ़ गया है।

गौर हो कि इसी जगह पर पाकिस्तान की सेना ने बीते मंगलवार को दो भारतीय सैनिकों की जघन्य हत्या कर दी थी। वहीं, भारत ने सीजफायर के निरंतर उल्‍लंघन पर सख्‍त रुख अपनाते हुए पाक के साथ फ्लैग मीटिंग किए जाने पर विमर्श कर रही है। वहीं, केंद्र सरकार ने इस घटना की संयुक्‍त राष्‍ट्र से जांच करवाने की पाकिस्‍तान की मांग को नकार दिया है।

भारतीय सेना पुंछ सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा के निकट तैनात भारत-पाक कमांडर्स के बीच आज फ्लैग मीटिंग करवाने पर विचार कर रही है।

सेना मुख्यालय के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर के बट्टल इलाके में गुरुवार शाम 4.30 बजे गोलीबारी शुरू की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। गोलीबारी शाम 6.10 बजे जाकर रूकी। गोलीबारी 13 राजपूताना राइफल्स के इलाके में हुई जिसके दो सैनिक लांस नायक सुधाकर सिंह और हेमराज की हत्या कर दी गई थी और पाकिस्तानी सेना ने उनके शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। इलाके में तैनात इकाई को बारासिंघा बटालियन के नाम से जाना जाता है।

इस्लामाबाद में पाकिस्तान की सेना ने एक बयान में दावा किया कि पहले भारतीय सेना ने गोलीबारी शुरू की जिसमें उसका एक सैनिक मारा गया। सेना ने यहां गोलीबारी के आरोप से इंकार किया। भारत ने पाकिस्तान के इस आरोप से भी इंकार किया है कि उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास रविवार को उसकी सेना ने सीमा का उल्लंघन किया था।
सेना की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पाकिस्तान ने पांच-छह जनवरी की रात को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था और छह जनवरी को भारतीय सेना की ओर से ‘नियंत्रित जवाब’ दिया गया था। इस्लामाबाद में पाकिस्तान की सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नियंत्रण रेखा के पास बट्टल सेक्टर में दोपहर 2.40 बजे भारतीय सेना की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में हवलदार मोदिउद्दीन की मौत हो गई। नाम उजागर नहीं करने वाले पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि नियंत्रण रेखा के पास स्थिति ‘संवेदनशील’ बनी हुई है।

First Published: Friday, January 11, 2013, 10:42

comments powered by Disqus