पाक राजनयिक तलब, भारत ने जताया कड़ा विरोध

पाक राजनयिक तलब, भारत ने जताया कड़ा विरोध

पाक राजनयिक तलब, भारत ने जताया कड़ा विरोध नई दिल्ली : भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब किया और जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पांच भारतीय जवानों के मारे जाने के मुद्दे पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

सूत्रों ने कहा कि साउथ ब्लॉक में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव द्वारा पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त मंसूर अहमद खान को तलब किया गया और उन्हें कड़ा राजनयिक संदेश दिया गया। पाकिस्तान के सैनिकों ने भड़काने वाली कार्रवाई करते हुए कल देर रात जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया और एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें पांच भारतीय सैनिक मारे गए।

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आज लोकसभा में कहा कि भारी हथियारों से लैस 20 आतंकवादियों ने हमला किया। उनके साथ पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहने कुछ लोग भी थे। देर रात करीब 2 बजे हुए हमले में 21 बिहार यूनिट के एक सूबेदार और चार जवानों की जान चली गई। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार हमला एलओसी से भारतीय क्षेत्र की ओर 450 मीटर अंदर किया गया।

ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब भारत और पाकिस्तान जनवरी से रकी हुई शांति वार्ता को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। जनवरी में एलओसी पर दो भारतीय जवानों का सिर काटे जाने के बाद तनाव की स्थिति बन गयी थी और शांति वार्ता रक गयी थी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ अगले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर मुलाकात कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 21:59

comments powered by Disqus