Last Updated: Monday, December 12, 2011, 11:23
नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार का मानना है कि अन्ना हजारे के साथ खुली बहस के लिए सभी राजनैतिक पार्टियों के आने में उन्हें कुछ गलत नहीं लगता। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि सभी दलों ने वहां भी संसद की सर्वोच्चता पर जोर दिया।
पवार ने कहा कि बहस कहीं भी की जा सकती है। चाहे एक गोष्ठी हो या फिर एक खुला मैदान। यह अच्छी बात है कि जंतर मंतर पर भी सभी दलों ने ससंद की सर्वोच्चता पर जोर दिया। अपने 71वें जन्म दिन पर आयोजित एक समारोह के बाद उन्होंने पत्रकारों से यह बात कही।
कल ही जनलोकपाल की मांग और स्थायी समिति की रिपोर्ट के विरोध में अण्णा हजारे के सांकेतिक अनशन के दौरान भाजपा समेत अनेक गैर कांग्रेसी दलों ने भी मंच पर मौजूदगी दर्ज कराई थी। अण्णा हजारे द्वारा सुझाए गए जनलोकपाल बिल के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि सभी को अपने विचार देने का अधिकार है। यदि कोई अच्छे विचार प्रस्तुत करता है तो उसका स्वागत है। लेकिन अंतिम चर्चाओं और फैसलों के लिये संसद ही निश्चत स्थान है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 16:53