Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 12:28
ए.के. हंगल को फिल्मों में अभिनय करना कुछ खास पसंद नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे रूपहले पर्दे की यह दिलफरेब दुनिया उन्हें इतनी रास आई कि वह बहुत सी फिल्मों में कभी पिता, कभी दादा तो कभी नौकर का किरदार निभाते नजर आए।