पूरे 10 दिन तक भारत में Ftv की प्रसारण नहीं

पूरे 10 दिन तक भारत में Ftv की प्रसारण नहीं

नई दिल्ली : फैशन टीवी पर प्रसारित कार्यक्रमों के दृश्यों से नाराज सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एक समिति ने चैनल का प्रसारण 10 दिन के लिए बंद करने का आदेश आज जारी किया। मंत्रालय ने कहा कि उसने एफटीवी पर प्रसारित होने वाले कुछ कार्यक्रमों को लेकर सितंबर 2011 में कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

मंत्रालय ने कहा कि कार्यक्रमों के दृश्य अभद्र और अश्लील थे और बिना पाबंदी के सार्वजनिक प्रदर्शन के लिहाज से उचित नहीं पाये गये थे जिससे कि केबल टीवी नेटवर्क नियम, 1994 के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ। समिति के अनुसार अप्रैल, 2012 में चैनल ने एक और कार्यक्रम ‘15 एनिवर्सरी.टॉप डिजाइनर्स’ का प्रसारण किया जिसमें भी दृश्य अभद्र थे। चैनल को एक और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

चैनल ने कहा कि उसके कार्यक्रम में फैशन, जीवनशैली और इनसे जुड़ी विषयवस्तु होती है जिसमें पूरी दुनिया के अनेक देशों को कवर किया जाता है। मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि एफटीवी के प्रतिनिधियों ने निजी तौर पर पक्ष रखने के दौरान कहा कि उनके कार्यक्रमों में कोई नग्नता नहीं है ‘लेकिन जब समिति ने उन्हें रिकार्ड किये गये कुछ दृश्य दिखाये जिसमें पूरी तरह स्तनों और नितंबों को अनावृत्त दिखाया गया’ तो उन्होंने जवाब दिया कि सही तरह से ब्लर नहीं करने के कारण ऐसा हुआ होगा।

आदेश के अनुसार चैनल ने यह आश्वासन देने का प्रयास किया कि इस तरह के मामले भविष्य में नहीं दोहराए जाएंगे और उसने अपनी तकनीकी टीम को निर्देश दिया है कि भविष्य में इस तरह के दृश्यों में उचित तरह से ब्लर करने के लिए पूरी सावधानी बरती जाए। समिति ने मामले पर विचार करते हुए कहा कि दोनों कारण बताओ नोटिसों से जुड़े मामलों में चैनल से कुल 10 दिन तक प्रसारण बंद करने के लिए कहा गया है। सरकार ने तीसरी बार एफटीवी को प्रसारण बंद करने का आदेश दिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 28, 2013, 22:29

comments powered by Disqus