Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 09:07
भुवनेश्वर : पारादीप के निकट पॉस्को की प्रस्तावित परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होने के ओड़िशा सरकार के दावे पर भाकपा समर्थित पॉस्को प्रतिरोध संग्राम समिति (पीपीएसएस) ने कहा कि पान की लताओं को काटने का मतलब किसानों की भूमि पर अधिकार कर लेना नहीं है।
पीपीएसएस के सचिव एवं धिनकिया ग्राम पंचायत के सरपंच शिशिर महापात्र ने कहा, बलपूर्वक पान की लताओं को काटने का मतलब भूमि अधिग्रहण नहीं है। गोविंदपुर में जिन लोगों की पान की लताएं काट दी गई उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि पॉस्को के खिलाफ किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे। महापात्र ने कहा कि पीपीएसएस राज्य सरकार और पॉस्को को धिनकिया गांव में अपनी पैर रखने की इजाजत नहीं देगा। इस गांव को प्रस्तावित इस्पात परियोजना के लिए रणनीतिक माना जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 6, 2013, 09:07