बजट सत्र में लाएंगे लोकपाल बिल:सरकार - Zee News हिंदी

बजट सत्र में लाएंगे लोकपाल बिल:सरकार




ज़ी  न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

 

नई दिल्ली: राज्यसभा में लोकपाल पर वोटिंग नहीं होने के बाद सरकार ने भरोसा दिया है कि लोकपाल बिल को बजट सत्र में पारित कराने की कोशिश करेंगे।

 

संसदीय मंत्री पवन बंसल शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में इस बात का भरोसा दिया कि सरकार एक दिन में ही लोकपाल बिल को बजट सत्र में पास कराने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सामने अभी भी संशोधन के प्रस्ताव हैं।

 

लोकपाल विधेयक को राज्यसभा में पारित कराने की विफलता का ठीकरा विपक्ष के सिर फोडते हुए संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने शुक्रवार को कहा कि इस विधेयक पर अब आगामी बजट सत्र में विचार किया जाएगा।

 

बंसल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि विपक्ष का रूख खासकर भाजपा का राज्यसभा में जो आचरण दिखा उससे लगता है कि वे चाहते थे कि विधेयक पारित ही नहीं हो ।

 

उन्होंने कहा कि विपक्ष और एक अन्य पार्टी नहीं चाहते ही नहीं थे कि विधेयक पारित हो । विपक्ष ने कार्यवाही सिर्फ इसलिए बाधित की कि वे विधेयक पारित नहीं होने देना चाहते थे ।

 

बंसल ने कहा कि इतनी भारी संख्या में संशोधन (करीब 187 संशोधन ) थे कि भ्रम पैदा हो गया और सरकार के लिए उन संशोधनों को मानना मुश्किल हो गया था। अब संशोधनों पर संसद के आगामी बजट सत्र में विचार किया जाएगा ।

First Published: Saturday, December 31, 2011, 09:13

comments powered by Disqus