Last Updated: Thursday, October 6, 2011, 10:22
गोपेश्वर : उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हिंदुओं के सर्वोच्च तीर्थ बद्री विशाल के कपाट अगले महीने की 17 तारीख को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट ने गुरुवार को यहां बताया कि मंदिर के पुरोहितों, धर्माधिकारियों तथा समिति के पदाधिकारियों के साथ आज हुई बैठक के बाद मंदिर को शीतकाल के दौरान बंद करने का मुहुर्त निकाला।
उन्होंने बताया कि मुहुर्त के अनुसार मंदिर को 17 नवंबर को दोपहर तीन बजकर 33 मिनट पर बंद किया जाएगा। चमोली जिले में ही स्थित हेमकुंट साहिब के कपाट शीतकाल के लिए कल बंद कर दिए गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 6, 2011, 15:52