Last Updated: Friday, January 6, 2012, 17:39
नई दिल्ली : केरल ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से मुल्लापेरियार बांध मुद्दे पर गठित निगरानी समिति से कहा कि यदि नया बांध बनता है तो वह पानी के नियमन के लिए स्वतंत्र समिति के गठन पर सहमत है जबकि तमिलनाडु ने नए बांध के निर्माण के किसी भी कदम को सिरे से खारिज कर दिया।
तमिलनाडु और केरल ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष आज लिखित रूप से अपना अपना जवाब दाखिल किया। सोमवार को समिति ने नए बांध से पानी के वितरण के नियमन के लिए स्वतंत्र समिति के गठन के सवाल पर दोनों राज्यों से अपना अपना रूख स्पष्ट करने को कहा था। नए बांध का प्रस्ताव केरल का है। समिति 24 और 25 जनवरी को आतंरिक बैठक करेगी और आशा है कि फरवरी में वह सुप्रीम कोर्ट को अपना रिपोर्ट सौंपेगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 23:09