Last Updated: Friday, June 28, 2013, 23:37

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उत्तर भारत में बाढ़ के कारण हुई लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के बेघर होने पर शुक्रवार को संवेदना और दुख व्यक्त किया।
अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह को भेजे गए शोक संदेश में शरीफ ने कहा, ‘उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से कई लोगों की जान जाने और सैकड़ों श्रद्धालुओं के विस्थापन से मैं दुखी और शोकग्रस्त हूं।’
उन्होंने कहा, ‘प्राकृतिक अपदाओं का आदी बन चुके क्षेत्र में रहने वालों के दुख और इस आपदा से पीड़ित लोगों की तकलीफ को पाकिस्तान के लोग समझते हैं।’
शरीफ ने बयान में कहा, ‘इसलिए मैं पाकिस्तान की सरकार और जनता की ओर से तथा अपनी ओर से इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 23:37