Last Updated: Monday, July 1, 2013, 00:30
नई दिल्ली : सरकार ने रविवार को कहा कि बाढ़ से तबाह उत्तराखंड में कोई बीमारी नहीं फैली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘प्रभावित क्षेत्रों से जलजनित, खाद्य सामग्री जनित, वायु जनित या सीधे सम्पर्क से होने वाली कोई बीमारी फैलने की जानकारी नहीं है।’
इससे पहले गत 27 जून को मंत्रालय ने कहा था कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से जलजनित, खाद्य सामग्री जनित, वायु जनित या सीधे सम्पर्क से होने वाली कोई बीमारी फैलने की जानकारी नहीं है।
सभी प्रभावित जिलों में स्वास्थ्य निगरानी रखी जा रही है। बयान में कहा गया है कि हरिद्वार (अलवलपुर), उत्तरकाशी (उडवी) और रूद्रप्रयाग (चंद्रपुरी) में डायरिया के मामलों को प्रारंभिक स्तर में ही काबू पा लिया गया।
कोलकाता स्थित आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ हाइजीन से एक तीन सदस्यीय जनस्वास्थ्य दल के आज राज्य में पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा चमोली और जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों में तीन जनस्वास्थ्य टीमें पहले से तैनात की गई हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 00:30