Last Updated: Friday, November 23, 2012, 13:48

मुंबई : शिवसेना के दिवंगत अध्यक्ष बाल ठाकरे की अस्थियों को शुक्रवार को उनके बेटे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अरब सागर में प्रवाहित किया।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष और बाल ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे भी इस मौके पर गेटवे आफ इंडिया पर मौजूद थे जहां पूरा परिवार एकत्रित हुआ था। गौरतलब है कि बाल ठाकरे का 18 नवंबर को उनके आवास ‘मातोश्री’ में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 13:48