बाल ठाकरे की सेहत नाजुक, पर हालत में धीरे-धीरे सुधार

बाल ठाकरे की सेहत नाजुक, पर हालत में धीरे-धीरे सुधार

बाल ठाकरे की सेहत नाजुक, पर हालत में धीरे-धीरे सुधारमुंबई : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की सेहत नाजुक है, पर हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। वहीं, पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की हालत बीती रात बिगड़ने के बाद अब स्थिर है।

राज्यसभा सदस्य राउत ने बताया कि बालासाहेब अब ठीक हैं। चिंता की कोई बात नहीं है । डाक्टरों के इलाज का उन पर असर हो रहा है। 86 वर्षीय ठाकरे के उपचार में लगे डाक्टरों ने बीती रात कहा था कि उनकी हालत बेहद गंभीर है और उन्हें जीवनरक्षक उपकरणों पर रखा गया है।

उधर, पार्टी नेताओं ने गुरुवार को कहा कि ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर उनके समर्थक भारी तादाद में मौजूद हैं और शहर के कई हिस्सों में दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने बताया कि 86 वर्षीय ठाकरे बांद्रा पूर्व स्थित अपने घर मातोश्री में हैं। वह सांस लेने में हो रही परेशानी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि वे शांति बनाए रखें और उनके लिए प्रार्थना करें। हम देश भर में ठाकरे के लाखों प्रशंसकों और समर्थकों द्वारा की जा रही प्रार्थनाओं के प्रति आभारी हैं। उन्होंने गुरुवार की शाम पत्रकारों से कहा कि चिकित्सकों की एक टीम लगातार ठाकरे की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

इससे पहले, दिन में शिवसेना सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे सहित अन्य नेताओं ने लोगों को आश्वस्त किया कि बाल ठाकरे की हालत 'स्थिर' है। राउत ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से भीड़ न लगाने की अपील करता हूं। उनकी हालत एकदम स्थिर है। इस बीच, अति विशिष्ट व्यक्तियों, उद्योगपतियों एवं ग्लैमर जगत की हस्तियों का ठाकरे के आवास पर पहुंचना जारी है। मातोश्री पहुंचने वालों में राज्यपाल के. शंकरानारायणन, मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, राज्य के गृह मंत्री आर.आर. पाटील, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख नितिन गडकरी औ राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार भी शामिल हैं।

ग्लैमर जगत की बड़ी हस्तियों, जैसे अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक, बड़े भाई रणधीर के साथ ऋषि कपूर, सलीम खान और उनके बेटे सलमान खान, मनोज कुमार, मधुर भंडारकर और बप्पी लाहिड़ी भी बाल ठाकरे का हाल जानने के लिए मातोश्री पहुंचे। गुरुवार को दोपहर में ठाकरे को कृत्रिम जीवन रक्षक प्रणाली से हटा लिया गया। इससे पहले उन्हें रातभर वेंटिलेटर पर रखा गया था।

ठाकरे के बेटे व पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की बार-बार अपील की। ठाकरे बांद्रा पूर्व स्थित अपने आवास मातोश्री में लीलावती अस्पताल की एक विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में हैं। पार्टी नेताओं के मुताबिक मातोश्री में गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) जैसी व्यवस्था की गई है। वहां आपातकालीन चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं व 24 घंटे चिकित्सक मौजूद हैं।

उद्धव ने तड़के दो बजे भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी है। हम संकट का सामना कर रहे हैं, हम इससे उबर आएंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार से शुरू होने वाली अपनी दो दिवसीय महाराष्ट्र यात्रा रद्द कर दी है। मातोश्री के बाहर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा दृष्टि से शीर्ष अधिकारियों के नेतृत्व में करीब 350 पुलिसकर्मियों व रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है।

First Published: Thursday, November 15, 2012, 11:42

comments powered by Disqus