Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 00:38
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोमुंबई : एक बार फिर शिवसेना प्रमुख सुप्रीमो बाल ठाकरे की हालत गंभीर हो गई है। उनके निवास मातोश्री से मिल रही जानकारी के अनुसार उन्हें लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है। वह कुछ भी नहीं खा पा रहे हैं।
ठाकरे के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक शिवसेना सुप्रीमो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उनका हाल जानने राज ठाकरे मातोश्री में पहुंच गए हैं। मातोश्री के बाहर भारी संख्या में शिवसैनिक जुट गए हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके अभिनेता बेटे अभिषेक बच्चन भी शिवसेना प्रमुख का हाल जानने मातोश्री पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, हालांकि वह वेंटिलेटर पर नहीं है, लेकिन उन्हें लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है। उन्हें सांस लेने में दिक्कतें आ रही है। उन्हें लगातार मेडिकल निरीक्षण में रखा गया है।
ठाकरे पिछले कई दिनों से बीमार हैं। पिछले दिनों वह दशहरा रैली को भी संबोधित नहीं कर पाए थे। इस दौरान उनका रिकॉर्ड किया गया भाषण समर्थकों को सुनाया गया था। कई नेता उनसे मिलने मातोश्री जा चुके हैं।
First Published: Wednesday, November 14, 2012, 23:13