Last Updated: Monday, April 15, 2013, 18:48
नई दिल्ली : राजग के महत्वपूर्ण सहयोगी जदयू द्वारा नरेन्द्र मोदी को एकतरह से नकारने के बाद एक अन्य घटक शिरोमणि अकाली दल ने आज कहा कि वह इस विषय पर भाजपा के निर्णय के साथ रहेगा।
कृषि मंत्री शरद पवार से मुलाकात के बाद शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने संवाददाताओं से कहा कि अगर राजग अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करती है तब हमें कोई एतराज नहीं होगा। लेकिन राजग पहले तय करे। बादल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राजग के प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार माने जा रहे नरेन्द्र मोदी का विरोध किये जाने के बारे में पूछा गया था। बादल ने कहा कि अकाली दल इस संबंध में जदयू और भाजपा के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ है।
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में (भाजप-जदयू प्रकरण) कुछ लेना देना नहीं है। हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम भाजपा के साथ हैं, लेकिन भाजपा ने अभी कोई निर्णय नहीं किया है। अकाली दल के नेता उन प्रश्नों को टाल गए कि क्या लालकृष्ण आडवाणी राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 18:48