बैंकों की गोपनीयता समाप्त की जाए : रामदेव

बैंकों की गोपनीयता समाप्त की जाए : रामदेव

बैंकों की गोपनीयता समाप्त की जाए : रामदेवमेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में किसानों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को कहा कि भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए बैंकों की गोपनीयता समाप्त की जानी चाहिए।

रामदेव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस को अपने नेताओं को संयम की राजनीति करने की सलाह देनी चाहिए, क्योंकि उनकी भाषा अभद्र हो चुकी है।

रामदेव, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत और अरविंद केजरीवाल की तुलना किए जाने पर बोल रहे थे।

रामदेव ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और इसमें पांच लोगों की भूमिका अहम होने वाली है।

योग गुरु ने कहा कि ममता बनर्जी, मुलायम सिंह, मायावती, जयललिता कांग्रेस को डूबाने में अहम भूमिका निभाएंगे। रामदेव ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए यह जरूरी है कि बैंक खातों को लेकर बरती जाने वाली गोपनीयता समाप्त की जाऐ। इससे भ्रष्टाचार से निपटने में काफी मदद मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 12, 2012, 15:15

comments powered by Disqus