Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 16:17
तिरुवनंतपुरम : स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर ने परीविक्षा अधिकारी (पीओ) ‘राघव राजन’ को निलंबित कर दिया है। कहा जा रहा है कि राघव राजन ही बिट्टी मोहंती है जिसे वर्ष 2006 में जर्मन महिला के साथ बलात्कार मामले में सात साल की सजा हुई थी। हालांकि पैरोल पर रिहा होने के बाद से वह फरार था, जो अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।
बैंक के प्रवक्ता ने आज कहा कि ‘राघव राजन’ को 48 घंटे से ज्यादा पुलिस की हिरासत में रहने के कारण निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने बैंक को अब तक यह नहीं बताया कि रंजन ही बिट्टी था। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के बाद बैंक के अगले कदम के तहत उन्हें बिना कोई रियायत दिए बख्रास्त कर दिया जाएगा।
ओड़िशा के पूर्व डीजीपी बी बी मोहंती के बेटे बिट्टी के कन्नूर के एक सार्वजनिक बैंक में काम करने का पता चला था, जहां वह आंध्र प्रदेश के ‘राघव राजन’ के नाम से पिछले तीन सालों से काम कर रहा था। बिट्टी वर्ष 2006 में पैरोल से फरार चल रहा था, जबकि उसे राजस्थान के अलवर में इस बलात्कार मामले में सात साल की सजा सुनाई गई थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 14, 2013, 16:17