Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 16:17
स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर ने परीविक्षा अधिकारी (पीओ) ‘राघव राजन’ को निलंबित कर दिया है। कहा जा रहा है कि राघव राजन ही बिट्टी मोहंती है जिसे वर्ष 2006 में जर्मन महिला के साथ बलात्कार मामले में सात साल की सजा हुई थी। हालांकि पैरोल पर रिहा होने के बाद से वह फरार था, जो अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।