Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 13:35
नई दिल्ली : इंडियन मुजाहिदीन पर अपने शिकंजे को कसते हुए दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवादी संगठन के एक और महत्वपूर्ण सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। इस आतंकवादी ने पिछले वर्ष नवंबर में आईएम के आतंकवादी यासीन भटकल को शरण मुहैया करायी थी।
आरोपी की पहचान ताल्हा अब्दली उर्फ इसरार के रूप में की गई है, जिसे रविवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया था और अब उसे राष्ट्रीय राजधानी लाया गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में पुलिस , खुफिया तथा राष्ट्रीय जांच एजेंसी की संयुक्त टीम उससे पूछताछ कर रही है। अब्दली को इंडियन मुजाहिदीन का महत्वपूर्ण विचारक माना जाता है और उसका नाम 2008 में पहली बार सामने आया था तथा वह तभी से फरार था।
पिछले वर्ष नवंबर में आईएम के छह सदस्यों को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से आतंकवादियों के बीच पकड़ी गयी बातचीत में हर दूसरी बातचीत में उसका नाम सामने आ रहा था। इस वार्तालाप में बार-बार ‘जेएनयू’ का नाम आ रहा था जिसके बाद पुलिस उपायुक्त अशोक चांद की अगुवाई में दिल्ली पुलिस और खुफिया अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया गया और विश्विद्यालय में निगरानी बढ़ा दी गयी। लेकिन जब पुलिस बल बाराबंकी में अब्दील के करीब पहुंचा और उसे गिरफ्तार किया तो पता चला कि जेएनयू दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का एक यूनानी कालेज है।
गिरफ्तार आईएम सदस्यों ने नवंबर में जांचकर्ताओं को अब्दील का नाम बताया था और कहा था कि यासीन भटकल उर्फ शाहरूख ने पिछले वर्ष नवंबर में उसके घर पर शरण ली थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 19:05