Last Updated: Monday, August 5, 2013, 18:12
नई दिल्ली : भाजपा ने सोमवार को कहा कि वह ‘छोटे’ राज्यों के पक्ष में है लेकिन ‘अति छोटे’ राज्यों के पक्ष में नहीं।
भाजपा प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘हमने छोटे राज्यों का पक्ष लिया है लेकिन अति छोटे (नैनो) राज्यों की बात नहीं की।’ हुसैन से पूछा गया था कि असम में कई छोटे छोटे राज्यों की मांग की जा रही है और अगर सभी मांगे मान ली गई तो असम के तहत केवल गुवाहाटी रेलवे स्टेशन ही बच जायेगा।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘मांग करने का अधिकार सबको है। लेकिन इस पर निर्णय सरकार को करना है। अभी हमने तेलंगाना का समर्थन किया है। जब अन्य राज्यों के गठन की बात होगी तब भाजपा अपना रुख स्पष्ट करेगी।’
गोरखलैंड की मांग और उनके नेताओं के भाजपा नेताओं से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर हुसैन ने कहा, ‘ गोरखालैंड के नेताओं ने हमारी पार्टी के नेताओं से चर्चा की है और उनकी बातों को ध्यान से सुना गया है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, August 5, 2013, 18:12