Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 13:49
तिरुवनंतपुरम : संघ परिवार के विचारक आर बालाशंकर को भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के बौद्धिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक पत्रकार बालाशंकर को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कल इस पद के लिए नामित किया।
केरल के रहने वाले बालाशंकर ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अंग्रेजी मुखपत्र ‘ऑर्गनाइजर’ के संपादक का पद छोड़ा था। केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के दौरान वह तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी के राजनीतिक सलाहकार थे। वह राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के बौद्धिक प्रकोष्ठ की अगुवाई करने वाले पहले केरलवासी हैं। उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान के लिए अहम भूमिका दी गयी है।
बालाशंकर ने कहा, ‘इस प्रकोष्ठ का मुख्य कार्य राजनीतिक विमर्श के लिए विचारधारा संबंधी सामग्री उपलब्ध कराना है। प्रकोष्ठ पार्टी नेतृत्व को जीवंत विषय उपलब्ध कराएगा जिन पर टिप्पणी एवं प्रतिक्रिया आवश्यक है।’ उन्होंने कहा कि यह प्रकोष्ठ पार्टी और उन बुद्धिजीवियों एवं सांस्कृतिक हस्तियों के बीच सेतु का काम करेगा जो सीधे तौर पर इस आंदोलन का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इस विचारधारा के प्रति उनका झुकाव है। इससे पहले इस प्रकोष्ठ की अगुवाई अरूण जेटली और बलबीर पुंज जैसे नेता कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 31, 2013, 13:49