Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 21:28

नई दिल्ली : संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज लोकसभा में भाजपा को यह पेशकश करके सबको हैरान कर दिया कि अगर वह मुसलमानों और मंदिर मस्जिद के प्रति सोच बदल ले तो दोनों दलों के बीच की दूरी कम हो जाएगी।
सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुखातिब होते हुए मुलायम ने यह बात कही जिसके जवाब में सिंह ने कहा, ‘हमारे और आपके बीच दूरी है कहां? अगली बार आप निश्चित तौर पर हमारे साथ होंगे।’ आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सपा और भाजपा प्रमुखों के इन बयानों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मुलायम ने कहा, हम राजनाथ सिंह को उनके भाषण के लिए बधाई देते हैं क्योंकि उन्होंने इसमें समाजवादी विचारधारा का उल्लेख किया है। अब आप पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष हैं तब इन नीतियों को भी लागू करें और अपनी विचारधारा को बदलें।’
सपा प्रमुख ने कहा, `आप मुसलमानों के प्रति अपने विचार को बदलें, तब हमारे और आपके बीच दूरी कम हो जाएगी। अगर आपकी विचारधारा ठीक होती तो हमें इन्हें (कांग्रेस) क्यों समर्थन देना पड़ता।` मुलायम ने कहा कि देशभक्ति, सीमा सुरक्षा और भाषा के मामले में उनकी पार्टी और भाजपा की एक नीति है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 21:28