Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 18:26
बेंगलुरु : वातावरण में ध्वनियों को समझने की नव-विकसित प्रणाली के साथ भारत के अत्याधुनिक मौसम सूचना संबंधी उपग्रह इनसेट-3डी का प्रक्षेपण शुक्रवार सुबह फ्रेंच गुयाना के कोरू से एरियनस्पेस द्वारा किया जाएगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. राधाकृष्णन ने कहा, ‘इनसेट-3डी आवश्यक रूप से मौसम विज्ञान संबंधी अनुप्रयोगों के लिए है। इनसेट-3डी इन मायनों में एक आधुनिक उपग्रह है कि इसमें बेहतर आकाशीय रिजॉल्यूशन के साथ इमेजिंग प्रणाली है। नया पेलोड 19-चैनल साउंडर है जो वातावरण में अलग-अलग स्तरों पर सूचना दे सकता है। यह नयी बात है।’ यूरोपीय अंतरिक्ष संघ एरियनस्पेस के एरियन 5 रॉकेट से अल्फासेट और इनसेट-3डी उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जाएगा।
लांच विंडो दिन में 1:23 बजे खुलेगी और दोपहर के 2:41 बजे तक जारी रहेगी। अल्फासेट अभी तक का बना यूरोप का सबसे बड़ा दूरसंचार उपग्रह है। इनसेट-3डी को मौसम संबंधी जानकारी देने के लिए तथा जमीनी और समुद्री सतहों की निगरानी के लिए तैयार किया गया है। उपग्रह में छह-चैनल का एक इमेजर, एक डाटा रिले ट्रांसपोंडर और एक पेलोड भी है। अंतरिक्ष विभाग के सचिव राधाकृष्णन ने कहा, ‘डीआरटी अनेक जगहों- जमीन और समुद्र से मौसम संबंधी मानदंडों के आधार पर डाटा एकत्रित करेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 18:26