भारत-अमेरिका नौसेनाओं का सैन्य अभ्‍यास 7 से - Zee News हिंदी

भारत-अमेरिका नौसेनाओं का सैन्य अभ्‍यास 7 से

 

चेन्नई : भारत और अमेरिका की नौसेनाओं के बीच बंगाल की खाड़ी में होने वाले वाषिर्क सैन्य अभ्‍यास मालाबार का 15वां संस्करण सात अप्रैल को शुरू होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 16 अप्रैल को खत्म होने वाला यह 10 दिवसीय अभ्‍यास विशाखापट्टनम और चेन्नई के बीच सागर में आयोजित किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि इस अभ्‍यास में भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व आईएनएस सतपुड़ा, आईएनएस रणविजय, आईएनएस रणवीर, आईएनएस कुलिश और आईएनएस शक्ति करेंगे, वहीं अमेरिका की तरफ से इसमें यूएसएस कार्ल विन्सन, यूएसएस हार्ले और यूएसएस बंकर हिस्सा लेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 18:49

comments powered by Disqus