भारत को भुगतना होगा गुरु को फांसी देने नतीजा : लश्कर

भारत को भुगतना होगा गुरु को फांसी देने का नतीजा : लश्कर

भारत को भुगतना होगा गुरु को फांसी देने का नतीजा : लश्करज़ी न्यूज़ ब्यूरो
श्रीनगर : पाकिस्तान स्थित आतंकी गुट लश्कर-ए-तैय्यबा ने भारत को चेतावनी दी है कि वह संसद पर हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु को फांसी देने का बदला लेकर रहेगा। लश्कर के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला गजनवी ने शनिवार को श्रीनगर में बीबीसी को फोन पर धमकी भरे अंदाज में बताया कि अफजल गुरु को फांसी पर चढ़ाने से ही सब कुछ खत्म नहीं हो जाएगा। बहुत जल्द भारत को इसका नतीजा भुगतना होगा।


प्रवक्ता ने लश्कर-ए-तैय्यबा के चीफ ऑपरेशन कमांडर के हवाले से कहा, `अफजल गुरु के मामले में न्यायिक प्रक्रिया पूरी किए बिना और इतनी जल्दबाजी में फांसी पर चढ़ाने से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि भारत में सभी सरकारें सत्ता पाने के लिए मुसलमानों की भावनाओं की कद्र नहीं करती। वह मुसलमानों की भावनाओं से खेल रही है।`


प्रवक्ता ने भारत सरकार से समझौता एक्सप्रेस के हमले में लिप्त पाए गए लोगों को फांसी दिए जाने की तारीखों की जानकारी देने की मांग की है। प्रवक्ता ने कहा कि भारत सरकार ने खुद अपनी जांच में यह पता लगाया है कि समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके को हिंदू आतंकवादियों ने अंजाम दिया है तो अब इन लोगों को फांसी कब दी जाएगी यह भारत सरकार को बताना होगा।

मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में 18 फरवरी 2007 को हरियाणा में पानीपत के नजदीक बड़ा धमाका हुआ था जिसमें 68 लोग मारे गए थे और 12 लोग घायल हो गए थे। मरने वालों में ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक थे।

First Published: Sunday, February 10, 2013, 10:53

comments powered by Disqus