भारत-चीन सैन्य वार्ता 9 दिसंबर को - Zee News हिंदी

भारत-चीन सैन्य वार्ता 9 दिसंबर को

दिल्ली : भारत और चीन के बीच 9 दिसंबर से वाषिर्क सैन्य वार्ता (एडीडी) शुरू होगी, जिसमें दोनों पक्ष संयुक्त सैन्य अभ्यास फिर से शुरू करने और अपनी सीमा से जुड़े मसलों पर चर्चा करेंगे।

 

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया, ‘दिल्ली में आयोजित होने वाली एडीडी में दोनों पक्ष सैन्य अभ्यास फिर शुरू करने पर अंतिम फैसला लेंगे।’ उन्होंने बताया कि पहले यह वार्ता अगले साल जनवरी में कराने की योजना थी, लेकिन बाद में इसे दिसंबर में ही करने का फैसला किया गया। इस वार्ता में रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा भारतीय पक्ष की अगुवायी करेंगे, जबकि पीपल्स लिब्रेशन आर्मी के एक वरिष्ठ अधिकारी चीनी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे।

 

पिछले दौर की एडीडी जनवरी 2010 में बीजिंग में आयोजित हुई थी। गौरतलब है कि अगस्त 2010 में चीन की ओर से एक वरिष्ठ भारतीय सैन्य कमांडर को बीजिंग के आधिकारिक दौरे पर जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद भारत ने चीन के साथ सैन्य आदान-प्रदान निलंबित कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 21, 2011, 08:52

comments powered by Disqus