भारत दौरे पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद-French Prez Hollande in India to enhance strategic partnership

भारत दौरे पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद

भारत दौरे पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांदनई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति आज से दो दिनों के दौरे पर भारत आ रहे हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के इस हफ्ते होने वाले दौरे में रक्षा, परमाणु उर्जा, आतंकवाद के खिलाफ अभियान एवं व्यापार पर चर्चा होगी। राजदूत फ्रांसवा रिशर ने कहा कि लड़ाकू विमान की प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की भारत की मांग मंजूर कर ली गयी है और करार के आधार पर जल्द ही इसपर हस्ताक्षर होंगे।

लेकिन फ्रांस के विदेश मंत्री लौरेंट फैबियस ने पेरिस में कहा कि लड़ाकू विमानों के सौदे को अंतिम रूप देने के लिये भारत के साथ वार्ता पर ध्यान दिया जा रहा है।

राजनयिक सूत्रों ने इस दौरे में जैतापुर परमाणु संयंत्रों के लिये करार पर भी चर्चा होने की संभावना से इनकार किया।

गौरतलब है कि भारत ने इस साल की शुरुआत में दसौल्त एविएशन के राफेल विमान को 10 अरब डालर की लागत से 126 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति के लिये चुना। इसे अमेरिका के एफ-16, एफ-18 समेत पांच अन्य विमानों में से चुना गया।

फ्रांस के राजदूत ने भारत को यह आश्वासन भी दिया कि महाराष्ट्र के जैतापुर परमाणु उर्जा परियोजना के तहत स्थापित होने वाला यूरोपीय प्रेसराइज्ड रिएक्टर सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि संयंत्र को सुरक्षा मानकों के तहत बनाया गया है और यह ‘‘प्रत्यक्ष’’ तौर पर अच्छी तरह काम कर रहा है।

परमाणु दायित्व विधेयक के मुद्दे पर उन्होंने कहा ‘‘हमने हमेशा से भारत के अंदरुनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं किया है।’’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 14, 2013, 10:53

comments powered by Disqus