Last Updated: Monday, June 25, 2012, 13:03
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बालटाल आधार शिविर से पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा सोमवार को भारी बारिश के कारण रोक दी गई है। वैसे मंदिर के अंदर परम्परागत पूजा-अर्चना बिना किसी बाधा के सम्पन्न हुई।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बालटाल से बताया कि बालटाल आधार शिविर से करीब तीन किलोमीटर आगे दुमेल में 10,000 से ज्यादा तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया है क्योंकि आधार शिविर से लेकर पवित्र गुफा तक के 14 किलोमीटर लम्बे मार्ग में भारी बारिश हो रही है। वैसे उन्होंने पुष्टि की कि बालटाल में तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध हेलीकॉप्टर सेवा का इस्तेमाल कर सोमवार सुबह तक करीब 60 श्रद्धालु पवित्र गुफा में पहुंच गए थे।
दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम आधार शिविर से सोमवार सुबह करीब 2,500 तीर्थयात्रियों को गुफा मंदिर की ओर रवाना होने की इजाजत दी गई। पहलगाम का रास्ता चुनने वाले तीर्थयात्रियों को गुफा मंदिर पहुंचने में चार दिन का समय लगता है जबकि बालटाल रास्ते से जाने वाले उसी दिन दर्शन कर वापस लौट आते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 25, 2012, 13:03