Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 22:36
चंडीगढ़ : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि हाल में पेश किये गए भूमि अधिग्रहण एवं खाद्य सुरक्षा विधेयकों से देश का चेहरा बदल जाएगा।
रमेश ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये दो विधेयक क्रांतिकारी एवं प्रगतिशील हैं तथा इससे देश का चेहरा बदल जायेगा।’ भूमि अधिग्रहण विधेयक को इस हफ्ते के शुरू में लोकसभा में पारित कर दिया गया। यह कानून बनने के बाद 1894 के पुराने अधिनियम की जगह लेगा।
उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में यह राज्यसभा में भी पारित हो जायेगा।’ उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कानून के तहत बलपूर्वक कोई भूमि अधिग्रहण नहीं होगा।
रमेश ने कहा कि यह विधेयक किसानों, दलितों एवं आदिवासियों के हित में हैं। इसमें किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का प्रावधान है।
विधेयक के विरोध को खारिज करते हुए रमेश ने कहा, ‘मेरा मानना है कि किसानों, कमजोर वर्गों, दलितों एवं आदिवासियों के पक्ष वाला कोई भी कानून राष्ट्रीय हित में है।’ उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक भी ‘किसानों के पक्ष में है क्योंकि हमने तय किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य बरकरार रहेंगे।’
पंजाब के सत्तारूढ़ अकाली दल-भाजपा गठबंधन द्वारा केन्द्र पर राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करने के आरोपों पर रमेश ने कहा, ‘पंजाब के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा। विकास कार्यों के मामले में हम कोई राजनीति नहीं करते।’
उन्होंने राज्य सरकार पर कई केन्द्रीय योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, इंदिरा आवास योजना और अन्य केन्द्रीय योजनाओं के लिए धन केन्द्र से आता है लेकिन श्रेय राज्य सरकार द्वारा लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री की तस्वीरें तक लगायी जा रही हैं (योजनाओं के प्रोत्साहन में)’ रैली में कांग्रेस महासचिव शकील अहमद, पंजाब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा तथा बेअंत सिंह के परिजन भी मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 31, 2013, 22:36