ममता चाहती हैं प्रदेश में अमेरिकी निवेश - Zee News हिंदी

ममता चाहती हैं प्रदेश में अमेरिकी निवेश



कोलकाता : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से सोमवार को हुई मुलाकात को सकारात्मक एवं ठोस करार देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि मेहमान विदेश मंत्री ने राज्य में अमेरिकी निवेश की इच्छा जताई है।

 

राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में हिलेरी से मुलाकात के बाद ममता ने कहा, हिलेरी क्लिंटन के साथ बातचीत सकारात्मक, रचनात्मक और ठोस रही। उन्होंने बंगाल की नई सरकार को बधाई दी और सरकार के कामकाज की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा, उन्होंने एक साझेदार राज्य के तौर पर बंगाल में निवेश की इच्छा जताई है। बनर्जी ने यह भी कहा कि बांग्लादेश के साथ तीस्ता जल संधि के मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 15:28

comments powered by Disqus