मरीन केस: इटली ने उठाया NIA के अधिकार पर सवाल

मरीन केस: इटली ने उठाया NIA के अधिकार पर सवाल

मरीन केस: इटली ने उठाया NIA के अधिकार पर सवाल नई दिल्ली : इटली ने दो भारतीय मछुआरों की कथित हत्या के मामले में अपने दो नौसैनिकों के खिलाफ जांच को लेकर आज उच्चतम न्यायालय में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाया। सरकार ने इटली के इस तर्क से अहसमति व्यक्त करते हुये न्यायालय को आश्वासन दिया कि यह जांच 60 दिन में पूरी कर ली जाएगी।

इतालवी सरकार की ओर वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष कहा कि एनआईए को जांच करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि नौसैनिकों पर लगे आरोप राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कानून के दायरे में नहीं आते।

उल्लेखनीय है कि केंद्र ने एनआईए से मामले की जांच करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि एनआईए केवल तभी जांच कर सकती है जब ‘अनलॉफुल एक्ट्स अगेंस्ट सेफ्टी ऑफ मैरीटाइम नैविगेशन एंड फिक्स्ड प्लैटफॉर्म ऑन कांटिनेंटल शेल्फ एक्ट, 2002’ के तहत आरोप लगे हों।

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के परिप्रेक्ष्य में ऐसा नहीं किया जा सकता जिसने नौसैनिकों के खिलाफ केवल भारतीय दंड संहिता, अपराध प्रक्रिया संहिता, समुद्री क्षेत्र कानून और संयुक्त राष्ट्र संधि संबंधी समुद्री कानून के तहत अभियोग चलाने का आदेश दिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 16, 2013, 14:46

comments powered by Disqus