Last Updated: Tuesday, February 26, 2013, 13:14
नई दिल्ली : वामपंथी दलों से शीर्ष नेताओं ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उनके महंगाई कम करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। वाम नेताओं ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के दाम नीचे लाने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सार्वभौमिक बनाने की जरूरत है।
इसके बाद नेताओं ने सरकार को दो माह के राष्ट्रव्यापी अभियान के जरिये जुटाए गए पांच करोड़ हस्ताक्षर सौंपे। वाम नेताओं ने अपनी मांगांे के समर्थन में हस्ताक्षर वाले कागज ट्रक के जरिये सौंपे। संसद भवन में प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले नेताओं में प्रकाश करात, सीताराम येचुरी, बृंदा करात और तपन सेन (सभी माकपा), सुधाकर रेड्डी, डी. राजा (भाकपा), टीजे चंद्रचूड़न, अवनी राय (आरएसपी), देवव्रत बिश्वास (आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक) शामिल हैं।
इन नेताओं ने प्रधानमंत्री से नकद अंतरण योजना को रद्द किए जाने और खाद्यान्न का निर्यात रोकने की भी मांग की। चार वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जंतर मंतर पर धरना भी दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 26, 2013, 13:14