मानसून सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक

मानसून सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है ।

हर संसद सत्र शुरू होने से पहले बुलाई जाने वाली इस पारपंरिक बैठक में विभिन्न दलों के नेताओं ने सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग का आश्वासन दिया।

इस बैठक में विपक्षी गठबंधन राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, संयोजक शरद यादव और विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

सरकार की ओर से अन्य वरिष्ठ लोगों के साथ ही लोकसभा में सदन के नए नेता सुशील कुमार शिंदे और संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल मौजूद थे।

बैठक के बाद शरद यादव ने संवाददताओं को बताया कि बाढ़, सूखा, आर्थिक स्थिति, मीडिया की जवाबदेही, जनसंख्या विस्फोट, किसानों की आत्महत्या और भूमि अधिग्रहण जैसे कई जवलंत मुद्दों को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 15:09

comments powered by Disqus