Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 15:08
नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंत्रिमंडल द्वारा सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूजित जनजाति के लोगों को आरक्षण सम्बंधी विधेयक पर मंजूरी देने के फैसले का स्वागत किया है। बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संसद के वर्तमान सत्र में विधेयक पारित होने देने की अपील की।
मायावती ने कहा कि मैं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और खासतौर पर भाजपा से अपील करती हैं जिसने कोयला ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर संसद नहीं चलने दे रही है। मैं उनसे निवेदन करती हूं कि वे विधेयक को पारित होने दें क्योंकि इस पर पहले ही सर्वदलीय बैठक में चर्चा हो चुकी है और इस पर संसद में और चर्चा की आवश्यकता नहीं है।
राज्यसभा सांसद मायावती ने भाजपा से कहा कि मैं उनसे निवेदन करती हूं कि चाहे आधा घंटे, एक घंटा लगे या फिर डेढ़ घंटा, विधेयक इसी सत्र में पारित होने दें। उन्होंने कहा कि यदि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए भी आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा तो वह इसका स्वागत करेंगी।
बसपा की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टी समाजवादी पार्टी ने इस विधेयक को असंवैधानिक कहते हुए अपना विरोध जताया है। प्रमुख विपक्षी दल भाजपा इस विधेयक को समर्थन देने पर राजी हो गई है लेकिन पार्टी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से कहा कि कुछ सदस्यों को आपत्ति है और वे इसमें संशोधन की मांग कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 15:08