Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 09:27
नई दिल्ली : भारत ने एक फ्रांसीसी फर्म से भारतीय वायु सेना के मिराज-2000 लड़ाकू विमानों के लिए हवा से हवा में मार करने वाली 490 मिसाइलों की खरीद के लिए 95 करोड़ यूरो के एक सौदे को बुधवार को मंजूरी दे दी।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की एक बैठक में 490 माइका मिसाइलों की खरीद के 95 करोड़ यूरो के सौदे मंजूरी दी गई। इन मिसाइलों का विनिर्माण फ्रांस की कंपनी एमबीडीए द्वारा किया गया है।
इन मिसाइलों को 51 मिराज-2000 विमानों में तैनात किया जाएगा, जिन्हें फ्रांस के कारखानों में उन्नत बनाने पर काम चल रहा है। इन विमानों को अत्याधुनिक बनाने के लिए पहले ही 1.47 अरब यूरो के सौदे पर हस्ताक्षर किया जा चुका है। समझौते के तहत, एमबीडीए को सौदे के 30 प्रतिशत मूल्य का आफसेट करना पड़ेगा अर्थात उसे भारतीय रक्षा क्षेत्र में 31.5 करोड़ यूरो का निवेश करना होगा।
रक्षा खरीद प्रक्रिया के तहत इस बात की अनिवार्यता है कि 300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के ठेके हासिल करने वाले विदेशी वेंडरों को ठेका मूल्य का कम से कम 30 प्रतिशत भारतीय रक्षा, नागरिक विमानन या देश के सुरक्षा क्षेत्र में निवेश करना होता है।
भारत ने भारतीय वायु सेना के 51 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों को उन्नत बनाने के लिए फ्रांसीसी कंपनियों थेल्स व दसाल्त एविएशन के साथ एक सौदा किया है, जिसमें दो विमानों को उन्नत बनाने के लिए पहले ही फ्रांस भेजा चुका है, जबकि शेष विमानों का आधुनिकीकरण भारत में ही एचएएल के कारखानों में किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 20:58