मुंबई गैंगरेप: शिंदे सोमवार को संसद में देंगे बयान

मुंबई गैंगरेप: शिंदे सोमवार को संसद में देंगे बयान

नई दिल्ली : मुम्बई में एक अंग्रेजी पत्रिका की 23 वर्षीय फोटो पत्रकार से सामूहिक बलात्कार मामले में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे सोमवार को संसद में बयान देंगे। भाजपा सदस्य गोपीनाथ मुंडे ने लोकसभा में आज इस विषय को उठाया और सभी दलों के सदस्यों ने इस घटना की कड़ी निंदा की।

संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने सदस्यों की चिंताओं को जायज़ ठहराते हुए कहा, ‘इस घटना के बारे में राज्य सरकार से रिपोर्ट प्राप्त हो गई है और गृह मंत्री इस विषय पर सोमवार को बयान देंगे।’ सभी दलों के सदस्यों ने मुम्बई पत्रकार बलात्कार मामले की कड़ी निंदा करते हुए ऐसी पहल किये जाने की जरूरत बतायी जिससे अपराधियों में डर और महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा हो।

मुंडे ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि मुम्बई में महिला पत्रकार से बलात्कार की घटना जघन्य मामला है। राज्य में हाल के दिनों में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं विशेष तौर पर मुम्बई में स्थिति काफी बिगड़ी है। केंद्र सरकार को राज्य से इस बारे में रिपोर्ट मंगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्भया फंड में 1000 करोड़ रूपये देने की घोषणा गई थी लेकिन ऐसी खबरें आई हैं कि इस कोष में एक रूपया भी नहीं दिया गया। सरकार इस पर बयान दे और सदन में इस पर चर्चा हो।

तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिलने की आज सबसे ज्याद जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में अभी तक अपराधियों को दंडित नहीं किया जा सका है। राय ने कहा कि देश में जहां भी इस तरह की घटनाएं हो रही है, वह निंदनीय है। स्थिति पीड़ादायक है। आज लड़कियों को घर से बाहर भेजने मे खतरा महसूस होता है। कानून अनुपालन एजेंसियां अपराधियों में डर पैदा करने में विफल रही हैं। सरकार को इस स्थिति को समझते हुए पहल करनी चाहिए।

असंबद्ध सदस्य जयाप्रदा ने कहा कि निर्भया की घटना को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ कि मुम्बई में महिला फोटो पत्रकार से बलात्कार की घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद अब मुम्बई में ऐसी घटना महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संशय पैदा करती है। निर्भया कांड के बाद भी इस तरह की घटनाएं होने पर उन्होंने कहा, ‘मुम्बई में फोटो पत्रकार से बलात्कार की घटना से स्पष्ट हुआ है कि हम सुरक्षा का एहसास दिलाने में नाकाम रहे हैं।’ उन्होंने पीड़ित पत्रकार को एक करोड़ रूपये देने की मांग की। अकाली दल की हरसिमरत कौर, शिवसेना की भावना गवली पाटिल आदि ने इससे आपने आप को संबद्ध किया।
(एजेंसी)

First Published: Saturday, August 24, 2013, 13:59

comments powered by Disqus