मुजफ्फरनगर हिंसा मामले सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

मुजफ्फरनगर हिंसा मामले सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

मुजफ्फरनगर हिंसा मामले सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को मुजफ्फरनगर हिंसा मामले पर सुनवाई होगी। केंद्र और यूपी सरकार कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी। गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से 16 सितंबर तक कोर्ट में अपना पक्ष रखने को कहा था।

दरअसल दायर याचिका में मांग की गई थी कि हिंसा की वजह का पता लगाने समेत पूरे घटनाक्रम की जांच सीबीआई से करवाई जाए। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि 20 हजार लोग इससे प्रभावित हुए हैं और उन्हें तुरंत शेल्टर के अलावा खाना और दवाई आदि की सप्लाई होनी चाहिए। साथ ही कहा गया कि मृतकों के परिजनों को 25 लाख और घायलों को 5 लाख रुपये सरकारी सहायता दी जानी चाहिए।

पिछले दिनों मुजफ्फरनगर से शुरू होकर आसपास के जिलों में फैली साम्प्रदायिक हिंसा में अब तक कुल 47 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें मुजफ्फरनगर में 39, बागपत तथा शामली में तीन-तीन, सहारनपुर तथा मेरठ में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु के मामले शामिल हैं।

First Published: Monday, September 16, 2013, 09:00

comments powered by Disqus