मुझे कारसेवकों पर गोली चलवाने का अफसोस: मुलायम

मुझे कारसेवकों पर गोली चलवाने का अफसोस: मुलायम

मुझे कारसेवकों पर गोली चलवाने का अफसोस: मुलायम ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने करीब दो दशक से भी अधिक समय के बाद अयोध्‍या में कारसेवकों पर गोली चलवाने का आदेश देने पर खेद जताया है। 90 के दशक में अयोध्या में राम मंदिर की कारसेवा के लिए एकत्रित लोगों पर जिस समय पुलिस फायरिंग की घटना हुई, उस समय वह (मुलायम) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में मुलायम ने कहा कि वो एक दर्दनाक फैसला था, लेकिन मेरे पास उस समय कोई और दूसरा विकल्प नहीं बचा था। यह देश की अखंडता का सवाल था। गौर हो कि करीब 11 लाख से अधिक कारसेवक विवादित परिसर के पास जमा हो गए थे। उस समय देश में शांति बनाए रखने के लिए जो सबसे सही फैसला था, वहीं मैंने किया।

एक अन्‍य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 1996 में प्रधानमंत्री पद के लिए मेरे नाम पर यूनाइटेड फ्रंट के ज्योति बसु, देवगौड़ा और फारुक अब्दुल्ला समेत कई नेता सहमत हो गए थे लेकिन कुछ लोगों ने अड़ंगा लगा दिया। जिस वजह से उनका प्रधानमंत्री बनने का मौका निकल गया।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई जांच के डर से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के समर्थन के सवाल पर मुलायम ने कहा कि मैं जेल जाने से नहीं डरता। पहले भी कई बार जेल जा चुका हूं, जो पार्टियां धमकी की राजनीति करती हैं खत्म हो जाती हैं। आगामी लोकसभा चुनावों में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने की भविष्यवाणी करने वाले मुलायम ने अप्रत्यक्ष रूप से फिर प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह पीएम बनने की रेस में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इस तरह के प्रस्ताव को स्वीकार करने से भी इनकार नहीं किया। मुलायम ने तृणमूल कांग्रेस, टीडीपी और जदयू के साथ सपा के जुड़ने से तीसरे मोर्चे के गठन की अपेक्षा की। वह पहले भी इन पार्टियों के साथ काम कर चुके हैं।

सपा प्रमुख ने कहा कि अगले चुनावों में न तो कांग्रेस को और न ही भाजपा को बहुमत मिलेगा। तीसरे मोर्चे में जुड़ने वाले दलों में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी होगी। हालांकि मुलायम ने साफ किया कि अगर तीसरे मोर्चे की सरकार बनती है तो वह प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश नहीं करेंगे।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मुलायम ने कहा कि सिर्फ मीडिया ही उनके नाम की हवा बना रहा है। मुलायम ने कहा कि मोदी को यह बताना चाहिए कि आखिर उन्होंने क्या हासिल किया है। मोदी मॉडल क्या है? कांग्रेस पर भी कड़ा प्रहार करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि वह हमेशा उनके लिए परेशानी खड़ी करती है। उन्होंने यह भी कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के प्रधानमंत्री पद की इच्छा जताने में कुछ भी गलत नहीं है।

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 11:31

comments powered by Disqus