मुल्लापेरियार: आज रिपोर्ट सौंपेगी विशेष समिति - Zee News हिंदी

मुल्लापेरियार: आज रिपोर्ट सौंपेगी विशेष समिति



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: मुल्लापेरियार बांध का जायजा लेने वाली दो सदस्यों वाली एक्सपर्ट कमेटी सुप्रीम कोर्ट की बनाई विशेष समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट की समिति के सामने सोमवार को शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में है।

 

 

केरल सरकार का आरोप है कि पिछले महीने बांध का दौरा करने वाले पैनल के दो तकनीकी सदस्यों ने एकतरफा रुख अपनाया है। इस बीच भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एएस आनंद की अध्यक्षता वाली कमेटी इस मामले पर दिल्ली में बैठक करने वाली है। सुप्रीम कोर्ट ने इस कमेटी से कहा है कि वो बांध का सुरक्षा की जांच करे और ये बताए कि वहां नया बांध बनाना जरूरी है या नहीं।

 

केरल व तमिलनाडु के बीच मुल्लापेरियार बांध को लेकर मतभेद हैं। साल 1886 में तत्कालीन त्रावणकोर के महाराजा व ब्रिटिश राज के बीच इस बांध को लेकर एक समझौता हुआ था। बांध केरल में स्थित है जबकि तमिलनाडु इसके पानी का इस्तेमाल करता है।

 

द्रमुक नेता करुणानिधि ने कहा है कि तमिलनाडु सरकार की ओर से बांध को मजबूत करने के प्रयासों के बावजूद, केरल ने पानी के स्तर को 136 फुट पर बनाए रखने और उसे घटा कर 120 फुट करने का प्रयास जारी रखा है।

 

पिछले दिनों प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चेन्नई के दौरे पर थे जहां उनसे राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता और डीएमके प्रमुख करुणानिधि ने भी इस मसले पर बातचीत कर केंद्र से मामले में दखल देने की मांग की थी।

First Published: Monday, January 2, 2012, 14:03

comments powered by Disqus