Last Updated: Friday, August 19, 2011, 07:28
नई दिल्ली : महान गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने तिडाड़ जेल से बाहर आने के बाद समर्थकों से कहा कि 16 अगस्त से देश की दूसरी आजादी की लड़ाई शुरू हो गई है और वह रहे या न रहे जब तक भारत भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हो जाता यह मशाल जलती रहनी चाहिए. तिहाड़ जेल में लगभग 68 घंटे तक अनशन पर बैठे रहने के बाद जेल से बाहर आए अन्ना ने वहां उपस्थित भारी जनसमूह का दोनों हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर अभिवादन किया. भारत माता की जय, वन्दे मातरम और इंकलाब जिन्दाबाद का उद्घोष करने के बाद हजारे ने कहा कि 16 अगस्त से आजादी की दूसरी लड़ाई के लिए क्रांति की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि इस क्रांति के लिए जो शांतिपूर्ण मशाल देश में प्रज्वलित हुई है वह जब तक देश भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हो जाता यह बुझनी नहीं चाहिए.उन्होंने कहा कि अन्ना रहे या न रहे लेकिन देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए जली यह मशाल जलती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनशन के दौरान मेरा वजन भले ही कम हुआ हो पर जोश बढ़ा है. अन्ना ने कहा कि आंदोलन के दौरान कोई भी तोड़फोड़ या राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएगा.
First Published: Friday, August 19, 2011, 13:02