Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 17:40

भोपाल: कथित यौन शोषण मामले में फंसे प्रवचनकर्ता आसाराम ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उनके पुत्र और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना आरोप लगाया है कि उनके साथ जो कुछ हो रहा है, वह ‘मैडम और उनके सुपुत्र’ के इशारे पर हो रहा है।
अपने समधी देव किसनानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गुरुवार दोपहर आए आसाराम ने राजा भोज विमानतल पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि मैं आपको क्या बताऊं, मैं किसी पार्टी का विरोध नहीं करना चाहता, मुझे लोग बताते हैं कि मैडम और उनके सुपुत्र के इशारे पर यह सब हो रहा है। ठीक है करने दो, जो वे करना चाहते हैं। उन्होने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों से धर्मान्तरण वालों को इनका ‘सपोर्ट’ है, ऐसा लोग बताते हैं, पर मैं तो चाहूंगा कि भगवान सबका मंगल करे।
आसाराम ने कहा कि मैं किसी पर आरोप भी नहीं लगा रहा हूं, मैने जो सुना वह आपको बता रहा हूं। भाजपा उपाध्यक्ष उमा भारती के उनके समर्थन में खड़े होने को लेकर पूछने पर आसाराम मीडिया पर भड़क गए और नाराज होते हुए उन्होने कहा कि कोई मेरे बचाव में सामने नहीं आया है, यह गलत बात है, कोई पार्टी मेरे बचाव में नहीं आई है, आप मुझे सताने का प्रयास नहीं करें..।
आसाराम के मीडिया पर भड़कते ही विमानतल पर मौजूद उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया और उनमें से कई ने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। इसी बीच आसाराम अपने वाहन में बैठकर वहां से चले गए। एक संवाददाता द्वारा यह पूछने पर कि जोधपुर पुलिस के सामने पेश होने के लिए क्या आपने और समय मांगा है, आसाराम ने कहा कि मैने कोई समय नहीं मांगा, मैं तो तैयार हूं, मेरे लिए जैसे यहां वैसी जेल, लेकिन जब मैने ये साजिशें सुनीं, तो वहां कोई खिलाने-पिलाने में ‘ब्रेन’ को ऐसा-वैसा कर दे, इसलिए तय किया है कि जेल में अन्न-जल छोड़ दूंगा, ये बात किसी से मैने कही, तो मीडिया में आ गई’। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 15:46