Last Updated: Sunday, July 1, 2012, 20:07
नई दिल्ली : देश के उत्तरी इलाकों में मॉनसून के अब तक दस्तक नहीं देने से यह इलाका लू की चपेट में है । कई हिस्सों में अधिकारियों ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टिायां बढ़ा दी हैं ।
राष्ट्रीय राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 43 . 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है । अधिकारियों ने महानगर के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां एक हफ्ते बढ़ाकर आठ जुलाई तक करने की आज घोषणा की ।
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 31. 4 डिग्री सेल्सियस रहा ।
उत्तरप्रदेश में गर्मी आज अपने चरम पर रही । इलाहाबाद का आज का अधिकतम तापमान 45 . 1 डिग्री सेल्सियस तक चला गया ।
मौसम विभाग के मुताबिक वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, मुरादाबाद, झांसी और आगरा मंडल में तापमान सामान्य से ज्यादा रहा जबकि फैजाबाद मंडल में दिन के तापमान में कमी दर्ज की गई । राजस्थान में भी गर्मी की स्थिति खराब बनी रही जिससे राज्य भर में जनजीवन प्रभावित हुआ ।
कुछ इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और चुरू का तापमान सबसे ज्यादा 46 डिग्री रहा जिसके बाद श्रीगंगानगर का तापमान 45 . 8 डिग्री सेल्सियस रहा ।
पंजाब और हरियाणा लू की चपेट में घिरा रहा और दोनों राज्यों के कुछ स्थानों पर तापमान सामान्य से आठ डिग्री ज्यादा चला गया ।
अमृतसर का तापमान सामान्य से आठ डिग्री ज्यादा 44 . 5 डिग्री दर्ज किया गया। हिसार का तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 44. 1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि चंडीगढ़ का तापमान 4. 5 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से सात डिग्री अधिक है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अलग-अलग इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है । (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 1, 2012, 20:07