Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 00:14
पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को भाजपा के नेता यशवंत सिन्हा के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रधानमंत्री के पद के लिए गुजरात के नरेन्द्र मोदी को सबसे योग्य बताया था।
पटना में पत्रकारों से इस मामले पर पूछे जाने पर फिल्म अभिनेता ने कहा कि सिन्हा उनके बड़े भाई के समान हैं और कद्दावार नेता हैं और वे जो बोलते हैं उसमें काफी गहराई होती है। प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के मामले पर भी उन्होंने जो कहा है उसमें गहराई है, सच्चाई और सत्य है। उन्होंने जनता दल युनाइटेड के मोदी से खफा होने से संबंधित सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया है।
इसके पूर्व भी बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सी़पी़ ठाकुर सहित कई भाजपा नेता मोदी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में खुलकर बोल चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 21:19