शिव सेना ने मोदी से पूछा-केवल गुजराती क्यों बचाए गए? Narendra Modi

मोदी के बचाव कार्य पर शिव सेना ने पूछा-केवल गुजराती क्यों बचाए गए?

मोदी के बचाव कार्य पर शिव सेना ने पूछा-केवल गुजराती क्यों बचाए गए?ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों से कथित रूप से 15,000 गुजरातियों को सुरक्षित निकाले जाने पर शिव सेना ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। शिव सेना ने मोदी से पूछा है कि आपदा में फंसे लोगों में से केवल गुजरातियों को क्यों निकाला गया?

मोदी के इस अत्यधिक प्रचारित राहत एवं बचाव कार्य ने विवाद उत्पन्न कर दिया है और कांग्रेस भी इस पर चुटकी ले रही है। हालांकि, मोदी को यह उम्मीद नहीं होगी कि राजग का सहयोगी दल शिव सेना भी इसकी आलोचना करेगा।

अपने मुख पत्र ‘सामना’ के संपादकीय में मंगलवार को शिव सेना ने बाढ़ में फंसे लोगों में से केवल गुजरातियों को सुरक्षित निकाले जाने पर मोदी को निशाने पर लिया है। संपादकीय में कहा गया है कि मोदी की तरफ से यह कल्याण केवल गुजरातियों के लिए किया गया है जबकि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बताए जा रहे हैं।

संपादकीय के मुताबिक शिव सेना ने मोदी को आगाह किया है कि उनकी ओर से की गई यह बचाव की कार्रवाई ‘उलटी’ पड़ सकती है। संपादकीय में राहत एवं बचाव कार्य के लिए अन्य मुख्यमंत्रियों की भी प्रशंसा की गई है।

मोदी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस ने भी चुटकी ली। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि मोदी उत्तराखंड में ‘आपदा पर्यटन’ गए थे।

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 11:23

comments powered by Disqus