मोदी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण| Narendra Modi

मोदी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

मोदी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षणज़ी मीडिया ब्यूरो

देहरादून : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।

मोदी ने बाढ़ से प्रभावित उत्तराखंड के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। रिपोर्टों के मुताबिक बाढ़ की इस विभीषिका में 500 से अधिक लोगों की जान चली गई है जबकि विभिन्न जगहों पर अभी भी हजारों लोग फंसे हुए

मोदी ने कहा, ‘मैं उत्तराखंड के लोगों की प्रशंसा करता हूं कि कि वे संकट की घड़ी में तीर्थयात्रियों की मदद के लिए आगे आए।’

शुक्रवार रात उत्तराखंड पहुंचे मोदी ने कहा कि राज्य में आई यह विपदा राष्ट्रीय आपदा जैसी है। इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मोदी ने कहा, ‘यहां भोजन, दवाईयां और फंसे हुए लोगों को निकालने की जरूरत है।’

First Published: Saturday, June 22, 2013, 18:28

comments powered by Disqus