Last Updated: Wednesday, November 23, 2011, 06:19
संयुक्त राष्ट्र : भारत ने चीन के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत दर्ज करते हुए संयुक्त राष्ट्र की ‘संयुक्त निगरानी इकाई’ (जेआईयू) की एक सीट हासिल की है। जेआईयू में एशिया-प्रशांत क्षेत्र से एकमात्र सीट के लिए दोनों शक्तिशाली देशों के बीच मुकाबला था, लेकिन जीत भारत को मिली।
जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ए. गोपीनाथन ने नई दिल्ली स्थित चीन के राजदूत झेंग यान को पराजित करके जेआईयू में सीट हासिल की। जेआईयू में उनका पांच वर्ष का कार्यकाल एक जनवरी, 2013 से शुरू होगा। आईयू की एशिया-प्रशांत की सीट के लिए 183 मत पड़े। इनमें से भारत को 106 और चीन को 77 मत मिले। भारत जेआईयू में सिर्फ एक बार 35 साल पहले 1968-1977 तक शामिल रहा था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 23, 2011, 17:37