Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 03:35
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के महासमर के चौथे चरण में राजधानी लखनऊ समेत 11 जिलों की 56 सीटों पर शाम पांच बजे तक औसतन 57 प्रतिशत से ज्यादा मत पड़े।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने यहां बताया कि चौथे चरण में प्रदेश के हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फरुखाबाद, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर तथा प्रतापगढ़ जिलों की कुल 56 विधानसभा सीटों के लिये शाम पांच बजे तक औसतन 57 प्रतिशत वोट पड़े।
उन्होंने बताया कि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है क्योंकि अभी कई स्थानों पर मतदान जारी है और मत प्रतिशत बढ़ने की सम्भावना है।
सिन्हा ने बताया कि चौथे चरण में 12821 मतदान केन्द्रों के 18608 मतदेय स्थलों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक फरुखाबाद में सबसे ज्यादा 59 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्नाव तथा अमेठी में 58-58 फीसद तथा रायबरेली एवं बांदा में 57-57 फीसद मतदान हो चुका है इस चरण में करीब एक करोड़ 74 लाख मतदाता 91 महिलाओं समेत 967 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
लखनऊ के आलमबाग स्थित जनता इंटर कालेज में बने बूथ संख्या 128 पर तैनात पीठासीन अधिकारी रज्जन लाल यादव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया जिससे मतदान कुछ देर तक बाधित रहा।
First Published: Monday, February 20, 2012, 12:19