Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 11:18

नई दिल्ली : राजनीतिक फायदे के लिए ‘खुराफात’ किए जाने का संदेह जाहिर करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस बात का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच होनी चाहिए कि आखिर पिछले एक साल से उत्तर प्रदेश में इतने सांप्रदायिक दंगे क्यों हो रहे हैं।
दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा कि यह पता लगाने के लिए वाकई एक विस्तृत जांच की जरूरत है कि पिछले एक साल में उत्तर प्रदेश में अक्सर दंगे क्यों होते रहे हैं। हो सकता है कि यह राजनीतिक फायदे के लिए की गई कोई खुराफात हो। हाल के समय तक उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी कांग्रेस महासचिव रहे दिग्विजय ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वैसे इस बात की संभावना नहीं है कि कोई राष्ट्रीय पार्टी उत्तर प्रदेश में दंगे भड़काने के लिए शरारत करेगी, पर राज्य एवं स्थानीय स्तर पर पार्टी के कुछ नेता शामिल हो सकते हैं।
दिग्विजय ने मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा के मुद्दे पर कल अखिलेश यादव की सरकार पर निशाना साधा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 11:18